Liver खराब होने पर Body में दिखते है ये Symptoms, Doctors Alert | Boldsky

2021-09-04 20

A human body is made up of many organs. For a healthy life of a person, proper functioning of all his organs is very important. If even a part of a person's body gets damaged, then his life becomes like and then after a certain time he can also die. Whereas there are many such organs in our body, whose damage occurs shortly after the death of a person. Today we are going to tell you some very important things about the liver, a very important part of the human body. Liver is the second largest of our body. Liver is also called liver, liver and liver in Hindi. Liver does many things simultaneously while living inside our body. Its main function is to convert food and drink into energy and nutrients. Apart from this, it also filters and separates harmful and toxic substances from the blood.

एक इंसान का शरीर कई अंगों से मिलकर बनता है. किसी व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए उसके सभी अंगों का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है. यदि किसी शख्स के शरीर का एक अंग भी खराब हो जाए तो उसका जीवन नरक जैसा हो जाता है और फिर एक निश्चित समय के बाद उसकी मौत भी हो सकती है. जबकि हमारे शरीर में कई ऐसे अंग भी होते हैं, जिनके खराब होने के कुछ ही देर बाद इंसान की मौत हो जाती है. आज हम आपको इंसानी शरीर के एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग लिवर के बारे में कुछ बहुत जरूरी बातें बताने जा रहे हैं. लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. लिवर को हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर हमारे शरीर के अंदर रहते हुए एक साथ कई काम करता है. इसका प्रमुख काम खाने और पीने को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स में तब्दील करना है. इसके अलावा ये खून से हानिकारक और विषैले पदार्थों को भी फिल्टर कर अलग करता है.

#LiverKharabHoneKeSymptoms

Videos similaires